Tuesday, December 28, 2010

किसानों ने ट्रालियों समेत डाला डेरा

किसानों ने ट्रालियों समेत डाला डेरा



बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता धान खरीद में बरती जा रही लापरवाही, समय से खाद, बीज न मिलने और नहरों से पानी गायब होने से नाराज सोमवार को गन्ना कार्यालय में धरना शुरू कर दिया। देखते ही देखते जिले भर का किसान ट्रालियों में धान लादकर धरने पर पहुंच रहा था। शाम तक भारी संख्या में ट्रालियों की लाइन लग गई थी। जिलाधिकारी और भाकियू जिलाध्यक्ष के मध्य हुई वार्ता के बाद डीएम ने सभी केन्द्रों पर चार अतिरिक्त कांटे लगाए जाने और ट्रालियों में लदा धान तत्काल तौले जाने का आदेश दिया है। भाकियू जिलाध्यक मुकेश सिंह ने कहा कि जब तक किसानों का धान तौला नहीं जाता है धरना जारी रहेगा। धरने को संबोधित करते हुए भाकियू जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसान धान बेचने के लिए केन्द्रों के चक्कर काट रहा और केन्द्र पर तैनात कर्मचारी किसानों को वापस कर रहे जिससे किसान अपना उत्पाद औने-पौने दाम पर बेचने को मजबूर हैं। किसानों को समय से खाद, बीज और पानी नहीं मिल रहा है। जब आवश्यकता होती है केन्द्रों से खाद और बीज गायब हो जाता है। सिंचाई के समय नहराें में पानी नहीं दिखता जिसका खामियाजा जिले के किसानों को भुगताना पड़ रहा है इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में समस्याओं के निदान के लिए दिए गए ज्ञापन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीएमजेएसवाई की तहत बनाई जा रही सड़कें भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई हैं। हैदरगढ़ मार्ग पर मानक के विपरीत निर्माण कार्य हो रहा है। अंबेडकर गांवों में बन रहे सीसी मार्ग निर्माण के साथ ही टूट रहे हैं। माइनराें की सफाई के नाम पर जमकर धन का बंदरबांट किया जा रहा है। कृषि विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते योजनाओं का लाभ किसानाें को नहीं मिल रहा है। श्री सिंह ने बताया जिलाधिकारी से वार्ता हुई है जिस पर उन्होंने सभी केन्द्रों पर चार अतिरिक्त कांटे लगाकर किसानों का धान खरीदने का आदेश दिया है। इसके अलावा ट्रालियां पर लाया गए धान को भी तौलाए जाने के आदेश अधिकारियाें को दिए हैं पर जब तक किसानों का धान तौला नहीं जाता धरना समाप्त नहीं होगा। उन्होंने अपनी १२ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी डीके पांडेय, डिप्टी आरएमओ आरएम वर्मा, रामकिशोर वर्मा, अनूप वर्मा, अनूपम वर्मा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment