Saturday, June 25, 2011

शासन के आदेश पर हुई किसानों और अधिकारियों की बैठक

शासन के आदेश पर हुई


किसानों और अधिकारियों की बैठक में रही गहमा-गहमी

अफसरों की गैर हाजिरी बनी समस्या निस्तारण में रुकावट

फतेहपुर। शासन के निर्देश के अनुसार प्रत्येक माह की 22 तारीख को होने वाली बैठक निर्धारित तिथि के एक दिन बाद काफी गहमागहमी के बीच संपन्न हुई। किसान नेताओं और किसानों ने बारी-बारी से अपनी समस्या अधिकारियों के समक्ष रखी तो लेकिन जिन विभागों से सर्वाधिक समस्याएं आई थी, उनके विभागाध्यक्ष ही गैर हाजिर रहे, इससे समस्याआें का मौके पर ही समाधान नही हों सका। जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी मामलों को तेज होता देख दूसरे विभागों को बोलने का मौका देकर बात दबाते रहे।

विदित हो कि एक दिन पूर्व शासनादेश के मुताबिक 22 जून को किसानों और समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित होनी थी। लेकिन किसानों को सूचना न मिलने और अधिकांश अधिकारियों की गैर मौजूदगी के कारण बैठक निरस्त कर दी गई थी। जिस पर किसानों की बैठक गुरुवार को विकास भवन के सभागार में आयोजित की गई। बैठक का संचालन जिला कृषि अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने किया और अध्यक्षता जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार ने की। जबकि मुख्य अतिथि के रुप भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह चौहान मौजूद रहे। बैठक में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियो की मांग के अनुसार तीस जनपद स्तरीय अधिकारियों को बुलाया गया था। बैठक का संचालन कर रहे जिला कृषि अधिकारी डॉ. राजेश कुमार बारी-बारी से विभागवार अधिकारियों को बुलाते रहे और किसान अधिकारियों को अपनी समस्याएं बताते रहे। बैठक मे मुख्य रुप से किसानों की कृषि विकास योजना में विद्युतीकरण की समस्या थी और साथ ही सिंचाई विभाग के अलग-अलग खंडों की समस्या थी। लेकिन इन समस्याओं को सुनने के लिए न तो पहले दिन ही इन विभागों के विभागाध्यक्ष रहे और न ही दूसरे दिन। जिससे बैठक में किसानों में काफी असंतोष रहा। बैठक में विद्युत विभाग के प्रथम खंड के अधिशाषी अभियंता एचएस शिरोमणि, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता केके राठौर, पुलिस अधीक्षक रामभरोसे और सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता अनुपस्थित रहे। बैठक में मुख्य रुप से लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता एके सिन्हा, जिला उद्यान अधिकारी एलआर पटेल, उपनिदेशक कृषि टीपी चौधरी, विद्युत विभाग द्वितीय खंड के अधिशाषी अभियंता सरोज कुमार सहित समस्त अधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment