जिलाधिकारी मेरठ
विषय :
टोल प्लाजा एन. एच. 58 सिवाय मेरठ द्वारा बढाई गई दरो के सम्बन्ध में –
मान्यवर
आपके संज्ञान में लाना है कि एन. एच. 58 सिवाय
मेरठ में टोल कम्पनी द्वारा टोल दरो में वर्धि कर दी गयी है .
टोल दरो में वर्धि
करना गलत है, क्योकि कंपनी द्वारा अभी तक अनुबंद की शर्तो का पालन नहीं किया है ,न
ही जनसुविधाओ का निर्माण कराया गया है ..पूर्व में भाकियू के आन्दोलन में टोल
कंपनी द्वारा विकास कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया था ,लेकिन अभी तक विकास
कार्य पुरे नहीं कराये गए है..
रास्ट्रीय राजमार्ग 58 पर अधूरे कार्यो के आये दिन दुर्घटना होती रहती है ,
रास्ट्रीय राजमार्ग 58 को सड़क सुरक्षा कारणों से भी उपयुक्त नहीं माना गया है.
भारतीय किसान यूनियन आपसे मांग करती है कि आप इसमें निजी संज्ञान लेकर
कार्य पूर्ण होने तक जनहित में टोल दरो
में वर्धि वापस कराते हुए सभी कार्य पूर्ण करने की कार्यवाही करने का कष्ट करे..
भवदीय
(चौ.राकेश टिकैत)
No comments:
Post a Comment