Sunday, August 4, 2013

BKU president written a latter to the utter pradesh Chief Minister Regarding IAS Durgashakti Nagpal suspension

माननीय
 मुख्य मंत्री                                                           
                     
उत्तर प्रदेश सरकार,लखनऊ |                                         
विषय- आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन के सम्बन्ध में |
मान्यवर  ,
                श्री सिंह जी , जनपद गौतमबुद्ध नगर में आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल एसडीएम सदर के पद पर कार्यरत थी | समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी में आया है कि  नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रेत माफियाओं के विरुद्ध कड़ी क़ानूनी कार्यवाही करने पर आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल का निलंबन कर दिया गया है । गौतमबुद्ध नगर में एसडीएम सदर के पद पर तैनात 2010 बैच की आईएएस नागपाल ने नोएडा में रेत के अवैध खनन के खिलाफ अभियान छेड़ रखा था। यूपी सरकार का कहना है कि दुर्गा शक्ति नागपाल को दुर्गा शक्ति नागपाल को दिनांक 27 जुलाई, 2013 को जनपद के ग्राम कादलपुर, थाना रबुपुरा के अन्तर्गत एक निर्माणाधीन मस्जिद की दीवार को बिना विधिक प्रक्रिया का पालन किए अदूरदर्शी तरीके से हटवाने के कारण साम्प्रदायिक सौहार्द का वातावरण प्रभावित होने पर निलम्बित कर किया गया है । प्राकृतिक सम्पदा के लूट पर अंकुश के बदले कर्तव्यनिष्ठ, युवा , महिला और सर्वोच्च प्रतियोगिता  से चयनित प्रतिभाशाली अधिकारी को बिना उचित कारणके हडबडाहट में  निलंबन का फैसला लेने  से सरकार की छवि धूमिल हुई है ।इस घटना के बाद अधिकारी वर्ग भी यह महसूस कर रहा है कि अपने कर्तव्य का पालन ईमानदारी से करने में वह सुरक्षित कैसे रहे ।
एक तरफ तो उत्तर परदेश सरकार घोटाले बाज नेताओ व् अधिकारियो को जेल भेज रही है वाही दूसरी तरफ पार्टी के नेताओ को खुश करने लिए नागपाल जैसी अधिकारी का निलंबन करना ,सरकार का दोहरा चरित्र उजागर करता है ।दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन के बाद सरकार को पर्शासनिक सुधारो की दिशा में तेजी से कार्य करने की जरुरत है.जिससे अधिकारी को अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करने में संकोच न हो और सरकार इसमें सहयोगी बने ? दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन  के विरोध में यूपी आईएएस एसोसिएशन के पदाधिकारी राज्य के कार्यकारी मुख्य सचिव से भी मिले हैं। जिसका सीधा असर सरकार के कामकाज पर भी पद सकता है ।
        भारत सरकार के सचिव, कार्मिक और प्रशिक्षण, विभाग ने भी उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिख कर आईएएस अफसर दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन के सम्बन्ध में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है | केन्द्र सरकार को  आईएएस अखिल भारतीय सेवा (अनुशासन और अपील) नियमावली 1969  के नियम 3(6ए) के तहत निलंबन के सम्बन्ध में आख्या प्राप्त करने का अधिकार है, और निलंबन के आधारहीन और अनुचित पाए जाने पर उसे निरस्त करने का भी अधिकार है |
  भारतीय किसान यूनियन आपसे मांग करती है कि इस प्रकरण की सही जाँच कराकर सत्यनिष्ठ, ईमानदार और जन हितकारी तंत्र को सशक्त करने व् आईएएस अफसर दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन को समाप्त  करने हेतु समुचित कार्यवाही करने का कष्ट करे |
आभार सहित                                                भवदीय                                                      

                                                       (चौ. नरेश टिकैत )

No comments:

Post a Comment