Tuesday, October 17, 2023

हम 23 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर से एक बड़े आंदोलन का आगाज करेंगे

प्रेस विज्ञप्ति । दिनॉक- 17/10/2023
देश का किसान आज नाजुक हालत के दौर से गुजर रहा है हम सरकार की गलत नीतियों का डटकर मुकाबला करेंगे-चौधरी नरेश टिकैत ।

टिकैत परिवार आखरी सांस तक किसानों के साथ खड़ा रहेगा और मजबूती से उनकी लड़ाई को लड़ेगा-चौधरी राकेश टिकैत।
मु०नगर (उत्तर प्रदेश)-आज उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के गांव मुंडभर में आयोजित मासिक किसान मजदूर महापंचायत में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के किसानों व पदाधिकारियो ने हिस्सा लिया।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत जी ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि देश का किसान आज नाजुक हालत के दौर से गुजर रहा है फसलों के भाव ना मिलने से परिवार के पालन पोषण पर भारी असर पड़ रहा है, उत्तर प्रदेश के अंदर प्रशासन तानाशाही रवैया अपना रहा है बिजली विभाग गांव गांव जाकर छापेमारी कर रहा है और किसानों से भारी भरकम बिल वसूल रहा है हम 23 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर से एक बड़े आंदोलन की शुरुआत करेंगे और प्रशासन के तानाशाही रवैया का मुंह तोड़ जवाब देंगे।
पंचायत को ही संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत जी ने कहा कि बड़े टिकैत साहब आंदोलन में 350 बार जेल गए, हम समस्या के समाधान तक अपना यह संघर्ष जारी रखेंगे और सरकार की तानाशाही नीति के विरुद्ध जल्दी एक बड़े आंदोलन का आगाज पूरे देश में करेंगे न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है केंद्र सरकार एमएसपी को गारंटी कानून का दर्जा देकर किसानों को उनका हक देने का काम करें।
उत्तर प्रदेश के अंदर पुलिस प्रशासन संगठन के पदाधिकारीयो पर फर्जी तरीके से मुकदमे दर्ज कर रहा है दबाव बनाकर संगठन को तोड़ना चाहते हैं लेकिन पुलिस प्रशासन किया तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी हम 23 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर से आंदोलन की शुरुआत करेंगे जिसका नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बालियान खाप के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत करेंगे।

No comments:

Post a Comment