मुजफ्फरनगर। गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत कई बिंदुओं पर भाकियू के प्रतिनिधिमंडल और कृषि मंत्री शरद पवार के बीच बृहस्पतिवार को दिल्ली में वार्ता होगी।
गौरतलब है कि आठ मार्च को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भाकियू के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता के बाद आश्वासन दिया था कि गेहूं का मूल्य घोषित करने से पहले संगठन को वार्ता के लिए बुलाया जाएगा। भाकियू के सह प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि कृषि मंत्री शरद पंवार ने राकेश टिकैत को फोन कर बृहस्पतिवार को वार्ता के लिए बुलाया है।
भाकियू गेहूं का न्यूनतम समर्थन बढ़ाने की मांग करती आ रही है। भाकियू की ओर से राष्ट्रीय महासचिव राकेश टिकैत, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष युद्धवीर सिंह और पंजाब प्रदेश अध्यक्ष अजमेर सिंह वार्ता के लिए कृषि मंत्रालय जाएंगे। माना जा रहा है कि किसानों की मांग पर कृषि मंत्रालय कोई महत्वपूर्ण फैसला कर सकता है। कृषि मंत्री ने भाकियू अध्यक्ष चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत का कुशलक्षेम भी पूछा।
No comments:
Post a Comment