Friday, May 17, 2013

भारतीय सिविल सर्विस परीक्षा 2012 में वीनस चौधरी द्वारा 343वीं रैंक एव विनीत कुमार द्वारा 492वीं रैंक प्राप्त करने पर चयनित बच्चों का भारतीय किसान यूनियन एवं पीजेन्ट वेलफेयर एसोसिएसन ने किया नागरिक अभिनन्नदन


भारतीय सिविल सर्विस परीक्षा 2012 में वीनस चौधरी द्वारा 343वीं रैंक एव विनीत कुमार द्वारा 492वीं रैंक प्राप्त करने पर चयनित बच्चों का भारतीय किसान यूनियन एवं पीजेन्ट वेलफेयर एसोसिएसन ने किया नागरिक अभिनन्नदन
आज दिनांक 15 मर्इ 2013 को भारतीय सिविल सर्विस में चयनित वीनस चौèारी निवासी कुटबा एवं विनीत कुमार निवासी सिखेड़ा का श्रीराम कालिज के आडिटोरियम में नागरिक अभिनन्नदन समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अèयक्षता भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अèयक्ष चौ. नरेश टिकैत जी ने की तथा संचालन धर्मेन्द्र मलिक ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हरेन्द्र मलिक पूर्व सांसद, प्रमोद त्यागी जिलाèयक्ष समाजवादी पार्टी, एससी कुलश्रेष्ठ चेयरमैन श्रीराम कालिज, श्री अशोक बालियान, चौ. वीरेन्द्र लाटियान एवं विशिष्ठ अतिथि के तौर पर श्री सुरेन्द्र सिंह जिलाèािकारी  मुजफ्फरनगर, श्रीमति मंजिल सैनी दहल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर, श्री इंद्रमणि त्रिपाठी अपर जिलाधिकारी प्रशासन मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ हरेन्द्र मलिक, अशोक बालियान, चौ. नरेश टिकैत, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, एससी कुलश्रेष्ठ द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलन कर किया गया।  
चौ. नरेश टिकैत जी एवं अशोक बालियान जी ने विनीत कुमार को अभिनन्नदन पत्र भेंट कर शाल उढाकर सम्मानित किया तथा चौ. नरेश टिकैत एवं प्रमोद त्यागी ने वीनस चौधरी को अभिनन्नदन पत्र एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया। 
चौ. नरेश टिकैत जी द्वारा जिलाधिकारी महोदय एवं अशोक बालियान के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शाल उढाकर सम्मानित किया गया। भारतीय किसान यूनियन की और से विनीत कुमार, वीनस चौधरी जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी प्रशासन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
चौ. राकेश टिकैत जी ने जिलाधिकारी को बुके देकर सम्मानित किया। 
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सुरेन्द्र सिंह जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर ने कहा कि ग्रामीण पृष्ठ भूमि के छात्र जब तैयारी हेतू किसी शहर में जाते है तो काफी कठिनार्इ एवं हीनता का सामना करते हैं। छात्रों को अनुभव होता है कि हम शहरी छात्रों का मुकाबला नहीं कर सकते, लेकिन अपने संस्कार, मेहनत के दम पर ग्रामीण पृष्ठ भूमि के छात्र अपना लोहा मनवाते रहे हैं। मेरी कामयाबी का श्रेय मेरे मां बाप को है। मेरा छात्रों से आग्रह है कि वें अपने माता-पिता के संस्कार का अनुसरण कर अलग-अलग क्षेत्रों में स्थापित हो उन्होंने कहा कि जनपद मुजफ्फरनगर के दस से अधिक अधिकारी आर्इएएस व आर्इपीएस सर्विस में हैं। भारतीय किसान यूनियन को कार्यक्रम के आयोजन हेतू मेरी तरफ से हार्दिक बधार्इ। 
चौ. नरेश टिकैत जी ने कहा कि आज इन बच्चों के चयनित होने पर अपने आप को गौरवानिवत महसूस कर रहा हूं। इन बच्चों द्वारा जनपद का नाम रोशन किया गया इसके लिए ये बधार्इ के पात्र है तथा इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी ने कहा कि आज बडे़ हर्ष का विषय है कि भारतीय किसान यूनियन द्वारा धरने प्रदर्शन की परम्परा से अलग हटकर किसान परिवार की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जा रहा है। इससे अनेक बच्चेे प्रेरणा लेंगे। उन्होंने कहा कि जब हम टे्रनिंग में गए तो परिचय के समय हमारे एक साथी ने कहा कि मेरे परिवार में 17 अधिकारी है उसके बाद एक साथी ने कहा कि मेरे पिता रिक्शा चालक है। तो हमे ऐसे होनहार प्रतिभाओं से प्रेरणा लेकर आगे बढे़ जिन्होंने विषम परिसिथतियों में भी अपने आप को स्थापित किया है।

 वीनस चौधरी चयनित आर्इएएस ने कहा कि हमने इण्टर तक हिन्दी मीडियम में पढ़ार्इ करने के बाद जब दिल्ली में प्रवेश लिया तो काफी शर्म महसूस होती थी, लेकिन अपने परिवार की हौंसला अपजार्इ से हमने प्रेरणा लेकर मेहनत की आज उसी के दम पर हम यहां तक पहुंचे है। आपने हमें जो सम्मान दिया। उसके लिए हम मैं सदैव आप लोगों की अभारी रहूंगी। 


विनीत कुमार चयनित आर्इएएस ने कहा कि मेरी पढ़ार्इ विषम परिसिथतियों में हुर्इ मैंने गांव में पढ़कर अपनी पढ़ार्इ पूरी की। उसके बाद में तैयारी के लिए दिल्ली चला गया, लेकिन किसी कारण वस गांव में लौटना पड़ा और दो वर्ष तक मैंने अपने घर पर मेडिकल स्टोर को चलाया परिसिथतियां ठीक होने के बाद में जाकर फिर दिल्ली जाकर पढ़ार्इ की और उसका परिणाम उसके सामने है। मेरा ग्रामीण छात्रों से आग्रह है कि जीवन में चार चीज होती हें कर्म, भाग्य आलोचना, लक्ष्य, लेकिन तीन को भुलाकर केवल लक्ष्य के लिए मेहनत करनी चाहिए। 
कार्यक्रम में देवीन्द्र प्रधान कुटबा, जोगिन्द्र प्रधान नगला, सतेन्द्र प्रधान, नरेश प्रधान रसूलपुर, दलसिंह वर्मा, सुबेदार रणबीर सिंह, ओमकार अहलावत, गजेन्द्र चौधरी अहलावत खाप, सरदार इंद्रजीत सिंह शेखों, गुफरान काजी, रमेश बधेर, कुलदीप पंवार, भूपेन्द्र राठी, अमित राठी, नीरज पहलवान, राजू अहलावत, कपिल सोम, विकास शर्मा, वीरेन्द्र चेयरमैन, ओमप्रकाश शर्मा, बिरमला बालियान, नीटू दुलहेरा, सुनील प्रधान भैंसी सहित सैंकडो लोग उपसिथत रहे।    

No comments:

Post a Comment