चाहता हूं किसानों के लिए कुछ बेहतर कर जाऊं प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह से फोन पर बातचीत करके भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी महेन्द्र सिंह टिकैत अपनी हंसी नहीं रोक सके। 15 मिनट हुई बातचीत के बाद प्रधानमंत्री ने सरकारी खर्चे पर उनका इलाज कराने की बात की पर टिकैत ने इसे ठुकराते हुए कहा कि उनकी हालत गंभीर है। कब क्या हो जाये पता नहीं। ऐसे में वह चाहते हैं कि किसानों के लिए केन्द्र सरकार कुछ ऐसा कर दे ताकि वह उन्हें दिल से धन्यवाद दें। उन्होंने प्रधानमंत्री से अक्टूबर 2007 में हुई बातचीत का भी जिक्र किया। कहा कि जब देश में गेहूं का संकट था तो इस मुद्दे पर उनसे बातचीत के बाद यह संकट समाप्त हुआ। ऐसे में यदि अब किसानों की मांग को सरकार गंभीरता से लेगी तो किसान ही नहीं देश भी खुशहाल होगा।
jai jawan
ReplyDeletejai kisan
jai hind