Wednesday, July 16, 2014

माननीय, 
 श्री अखिलेश यादव जी,
 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ।

विषय- उत्तर प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित किये जाने हेतू।

मान्यवर,

 आपके संज्ञान में लाना है कि उत्तर प्रदेश में इस बार बारिश न होने के कारण अकाल के हालात हो गये है। किसानों को अपनी फसलों को सूखे से बचाना सम्भव नहीं हो पा रहा है। किसानों द्वारा महंगे बीज व दवाई लगाकर फसलों की बुआईं की गयी थी, लेकिन सूखे के कारण फसलें बर्बादी के कगार पर है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अधिकतर किसानों द्वारा धान की खेती की जाती है। जिसमें अधिक सिचांई की आवश्यकता होती है, लेकिन बारिश न होने के कारण फसले बर्बाद हो रही है। 
 प्रदेश के किसानों को तुरन्त राहत दिये जाने की आवश्यकता है। 
 आपसे आग्रह है कि किसान हित में उत्तर प्रदेश को अविलम्ब सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों को 16 घंटे अबाधित रूप से विद्युत आपूर्ति एवं सरकार की तरफ से सिचाई हेतू क्षेत्रफल के आधार पर सस्ता डीजल उपलब्ध कराने के साथ, चारे के संकट के समाधान के आदेश अविलम्ब पारित किये जाने का कष्ट करें। 
   भवदीय

चै0 नरेश टिकैत
(अध्यक्ष भाकियू)