प्रेस विज्ञप्ति।
दिनांक-17/8/2023
सिंचाई के लिए किसानों को मुफ्त बिजली,बकाया गन्ना भुगतान, गन्ना मूल्य वृद्धि, एमएसपी गारंटी कानून सहित सभी लंबित मांगों को लेकर 18 सितंबर को लखनऊ में करेंगे किसान महापंचायत-चौधरी नरेश टिकैत।
सरकार किसानों की जमीनों को छीनना चाहती है देश का किसान एक बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहें-चौधरी राकेश टिकैत
मु०नगर (उत्तर प्रदेश)-उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन सिसौली में आयोजित मासिक पंचायत में आज क्षेत्र के किसानों व अन्य जनपदों के किसानों और पदाधिकारीयो ने हिस्सा लिया।
किसान भवन में आयोजित मासिक पंचायत में किसानों को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत जी ने कहा कि देश का किसान आज संकट के दौर से गुजर रहा है और वह बारूद के ढेर पर है हालत आज ऐसे हो गए हैं कि परिवार का पालन पोषण करना भी किसान के लिए चुनौती साबित हो रहा है गन्ने का बकाया भुगतान उत्तर प्रदेश की बहुत सी चीनी मिलो पर आज भी बकाया है जिसे लेकर भारतीय किसान यूनियन आंदोलनरत है प्रदेश की सरकार ने किसानों से सिंचाई की मुफ्त बिजली का वादा किया था और उसकी घोषणा उत्तर प्रदेश के बजट में भी की थी लेकिन किसानों को आज तक मुफ्त बिजली नहीं मिली।
किसानों को मुफ्त बिजली, फसल के वाजिब दाम, एमएसपी गारंटी कानून, गन्ना मूल्य वृद्धि व गन्ना भुगतान सहित सभी लंबित मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 18 सितंबर को एक दिवसीय किसान मजदूर महापंचायत का आयोजन करके प्रदेश सरकार को चेतन का काम करेंगे।
वहीं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत जी ने कहा कि सरकार की मंशा सही नहीं है वह गलत ढंग से किसानों की जमीन छीनना चाहती है देश का किसान एक बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहें हम 23 अगस्त को बुढाना शुगर मिल पर गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर किसान महापंचायत करेंगे और 24 अगस्त को उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार की तहसील रुड़की में किसान महापंचायत करेंगे।