समस्याओं के निराकरण की मांग
किसानों ने कलेक्टे्रट पर दिया धरना
स्
अमर उजाला ब्यूरो
रामपुर। किसानों ने बुवाई से पहले फसल का मूल्य घोषित और गन्ना मूल्य साढ़े तीन सौ रुपये कुंतल तय करने समेत कई मांगों को लेकर कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर धरना दिया। डीएम के जरिए प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा।
भाकियू के कार्यकर्ता कलक्ट्रेट में एकत्र हुए। उन्होंने डीएम आफिस केसामने प्रदर्शन शुरू कर दिया। कुछ देर प्रदर्शन के बाद किसान वहीं धरने पर बैठ गए। जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, जिला महासचिव परशुराम शर्मा ने किसानों की समस्याएं उठाईं। काफी देर धरना देने के बाद एडीएम को ज्ञापन सौंपा। डीएम के जरिए प्रधानमंत्री को भेजे ज्ञापन में किसानों की फसल का बुवाई से पहले मूल्य तय, गन्ना किसानों को वक्त से पहले भुगतान, खाद पर सीधे किसानों को सब्सिडी, ग्रामीण इलाके में 12 घंटे बिजली देने, कृषि को विश्व व्यापार संगठन से बाहर रखने, जीएम बीजों के प्रदर्शन व बिक्री पर प्रतिबंध लगाने, कृषि कार्य उपकरणों की खरीद पर चार फीसदी की दर से ऋण उपलब्ध कराने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि चकबंदी प्रक्रिया के दौरान किसानों को शोषण किया जाता है जो बंद होना चाहिए। आंदोलन के दौरान पर दर्ज मुकदमे वापस, प्रदूषण फैला रहे कारखानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। धरना देने वालों में गुरविंदर सिंह पन्नू, दरयाव सिंह, होरी लाल, वीरेंद्र सिंह, गुलजार सिंह, वली मोहम्मद, रामनाथ सिंह, सत्येंद्र सिंह, प्रेम सिंह, रामसुख, टीकाराम, सगीर अहमद भी थे।
ड्
डीएम की मार्फत पीएम को भेजा पत्र
nice
ReplyDeletenice
ReplyDelete