Thursday, July 22, 2010

उत्पीड़न के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग

उत्पीड़न के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग


सहारनपुर। प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीतियों से गुस्साए भाकियू कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन किया। जिससे घंटों जाम की स्थिति बनी रही। किसानों ने गांधी पार्क से लेकर कलक्ट्रेट तक जुलूस निकाला।

बुधवार सुबह से ही जिले के विभिन्न इलाकों से ट्रैक्टर ट्राली आदि से किसान गांधी पार्क में जुटने लगे थे। भाकियू कार्यकर्ताओं ने बैठक की और फिर सड़कों पर उतर आए। प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार, मंडल अध्यक्ष सरदार मनमोहन सिंह और जिलाध्यक्ष चौधरी चरण सिंह के नेतृत्व में किसान घंटाघर पर बीच चौराहे में बैठ गए। वहां से दीवानी कचहरी पहुंचने पर किसान फिर से सड़क के बीच बैठ गए। यहां पुलिस ने समझा बुझाकर उन्हें आगे चलने के लिए तैयार किया। कलक्ट्रेट तिराहे पर पहुंच कर किसानों ने फिर से सड़क को आसन बना लिया ।

प्रतिनिधिमंडल ने किसानों के उत्पीड़न सहित अन्य मांगों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। गंगोह ब्लाक अध्यक्ष रामवीर सिंह, चौधरी अशोक कुमार मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment