Tuesday, November 9, 2010

obama

कृषि समझौते के खिलाफ भाकियू का प्रदर्शन






Story Update : Tuesday, November 09, 2010 2:14 AM





नई दिल्ली।

भारतीय किसान यूनियन ने भारत-अमेरिका के बीच हुए कृषि समझौते के खिलाफ में जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत हरियाणा, पंजाब और दिल्ली से काफी तादाद में आये किसानों ने अमेरिका केसाथ किए गए कृषि समझौते को जल्दबाजी में लिया गया निर्णय करार देते हुए कहा कि किसानों को विश्वास में लिए बिना यह समझौता किया गया है। किसानों ने सरकार को चेतावनी दी कि स्वामीनाथन आयोग की बात को दरकिनार किया गया तो 9 मार्च 2011 को दिल्ली के रास्ते को सिल कर दिया जाएगा। यह धरना अनिश्चितकालीन होगा। इस मौके पर किसानों ने फसल जलाकर अपना विरोध जताया।

प्रदर्शन का नेतृत्व भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत समेत वरिष्ठ पदाधिकारी युद्घवीर सिंह, अजमेर सिंह लाखोवाला, धर्मेन्द मलिक ने किया। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को छलने का काम लगातार कर रही है। उन्हें कृषि का लागत मूल्य भी नहीं दिया जा रहा है। यदि सरकार की ओर से किसानों की उपेक्षा इसी तरह से होती रही तो किसान इसे कतई नहीं सहन करेंगे। किसान इतने आंदोलित थे कि सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाने के साथ ही बैनर-पोस्टर भी लहराते हुए प्रदर्शन कर रहे थे।

No comments:

Post a Comment