देशभर में विगत दिनों हुई बेमौसम वर्षा व ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों को लेकर आज हरियाणा के जनपदों करनाल के शाहपुर,कैथल के सीमला,जींद के राजपुरा भैण,सीसर खुर्द,जाजवन,ऊंचाना खुर्द,मिर्चपुर गांव में पहुंचकर खेतों में बर्बाद हुई फसलों को देखा व गांव की चौपाल पर किसानों से मिले और बेमौसम वर्षा और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों को लेकर चर्चा की।
केंद्र सरकार जिस भी प्रदेश में किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है वहां के मैदानी सर्वे कराकर किसानों को स्पेशल गिरदावरी के आदेश करें और मुआवजा देकर किसानों को राहत देने का कार्य करें।
देश का किसान पहले ही बुरे दौर से गुजर रहा है ऊपर से यह प्रकृति की मार उसकी आर्थिक स्थिति को और खराब कर देगी ऐसे में सरकार किसान व जनहित में कार्य करें।
No comments:
Post a Comment