दिनांक 21 नवम्बर को जनपद कुशीनगर के थाना जटाह बाजार पर किसानो की समस्याओ को लेकर शांतिपूर्वक धरना दे रहे किसानो पर पुलिस ने लाठिया व् गोली चलायी थी |जिसमे किसानो को काफी छोटे आई थी | लाठीचार्ज के विरोध व् दोषी पुलिसकर्मियों पर मुक़दमे की मांग को लेकर भाकियू ने 27 नवम्बर को पंचायत का आयोजन किया गया ,पंचायत में भाकियू के प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत ने कहा कि हम गोली से नहीं डरते किसानो को न्याय तक किसान यहाँ से नहीं हटेगा | वार्ता में भाकियू की चारो मांग को मानते हुए दोषी थानाध्यक्ष के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया |
No comments:
Post a Comment