Saturday, May 14, 2011

भट्टा की तपिश से तमतमाए टिकैत

भट्टा की तपिश से तमतमाए टिकैत


राकेश टिकैत के काफिले ने तोड़ा पुलिस का बैरियर, पुलिस से नोकझोंक; डीआईजी-डीएम को करनी पड़ी गिरफ्तारी

मेरठ।

नोएडा के भट्टा पारसौल गांव के लिए कूच करते भाकियू नेता राकेश टिकैत को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को नाकों चने चबाने पड़े। किसान तीन जगह पुलिस की बाधा को लांघकर, गंगानगर पुलिस चौकी का बैरियर तोड़कर आगे बढ़ गए। आखिरकार खुद डीआईजी और डीएम ने उन्हें गिरफ्तार किया।

गुरुवार सुबह राकेश टिकैत और भाकियू पश्चिमी उप्र के अध्यक्ष चंद्रपाल फौजी ने नोएडा कूच का ऐलान किया था। राकेश टिकैत समर्थकों के साथ नोएडा चल दिए। अफसरों का कहना था कि किसी भी हालत में टिकैत को नहीं जाने दिया जाएगा। रोकने के लिए पहले से ही नाकेबंदी कर रखी थी, मगर मसूरी, इंचौली पर किसान रोके नहीं रुके। गंगानगर पुलिस चौकी पर पुलिस वालों को धकियाकर, बैरियर तोड़कर निकल भागे। राकेश टिकैत, कार्यकर्ताओं की गुंडा दमन दल और पुलिस वालों से झड़प हुई। राकेश के नोएडा कूच करने का मैसेज वायरलेस पर गूंज उठा। उसके बाद रास्ते में उन्हें डीएम अनिल गर्ग, डीआईजी प्रेम प्रकाश ने रोककर गिरफ्तारी का आदेश सुना दिया। सभी को पूरे दिन पुलिस लाइन में रखा गया, शाम को छोड़ दिया गया।

No comments:

Post a Comment