किसानों के मसीहा बाबा टिकैत नहीं रहे
मुजफ्फरनगर, जागरण कार्यालय : किसानों के मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत नहीं रहे। उन्होंने रविवार सुबह करीब सात बजे मुजफ्फरनगर स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। वह पिछले दो साल से कैंसर से पीडि़त थे। शाम को उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव सिसौली ले जाकर किसान भवन में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। सोमवार शाम चार बजे सिसौली में ही उनका अंतिम संस्कार होगा। उनके निधन से हर तरफ शोक की लहर है। उनके आवास पर दिनभर लोगों का तांता लगा रहा। परिजनों ने बताया कि वह पिछले दो साल से कैंसर और लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे। डाक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए थे। उन्होंने 26 दिन से खाना नहीं खाया था। तरल पदार्थ ले रहे थे। इन दिनों बाबा अपने बेटे राकेश टिकैत के मुजफ्फरनगर के संतोष विहार स्थित आवास पर रह रहे थे। शनिवार देर शाम से ही उनकी हालत गंभीर हो चली थी। देर रात बेहोशी में वह बड़बड़ाने लगे थे। रविवार सुबह सात बजे उन्हें सांस लेने में मुश्किल हुई तो करवट दिलाने को कहा, परिवार के सदस्यों ने करवट बदल दी। दो मिनट तक बोले और परिजनों को पहचाना भी। कुछ क्षण बाद उनकी आवाज बंद हो गई। ठीक 7 बजकर 08 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर मिलते ही हर तरफ शोक की लहर व्याप्त हो गई। आवास पर लोगों का तांता लग गया। मध्य प्रदेश के राज्यपाल बलराम जाखड़, सांसद कादिर राना, भाजपा विधायक हुकुम सिंह, पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, स्वामी ओमवेश, रालोद नेत्री अनुराधा चौधरी, मंत्री यशवंत सिंह, विधायक शाहनवाज राना, पंकज मलिक, एमएलसी नसीब पठान, पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। डीएम पंकज कुमार व एसएसपी प्रवीण कुमार शाम को सिसौली के किसान भवन पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने मुख्यमंत्री मायावती की ओर से चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कैबिनेट सचिव शशांक शेखर की ओर से एसएसपी प्रवीण कुमार ने पुष्पचक्र अर्पित किया।
No comments:
Post a Comment