Tuesday, December 28, 2010

किसानों का हो रहा शोषण : भाकियू

प्रतापगढ़, किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन की सिंचाई डाक बंगले मे बैठक की गयी जिसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला महासचिव उमाशंकर तिवारी ने कहा कि जनपद में किसानों की समस्याएं दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। किसानों का शोषण किया जा रहा है। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ केतकी सिंह ने कहा कि किसानों की समस्याओं को जल्द से जल्द खत्म किया जाय। बैठक में गन्ना मूल्य निर्धारित न होने, किसानों की भूमि अधिग्रहण न करने, धान क्रय केन्द्र खोलने, किसानों की 'गायब' जमीन दिलाये जाने, बिजली व पानी की मुफ्त व्यवस्था एवं बीपीएल सूची को संशोधित करने आदि संबंधी समस्याओं पर विचार किया गया। बैठक के बाद पार्टी के लोगों ने कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी के अनुपस्थित रहने पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम वंश गोपाल मौर्य को सौंपा। इस अवसर पर उमा शंकर तिवारी, राम चरन कनौजिया, रूपेन्द्र कुमार पाण्डेय, रामनाथ यादव, रूप नारायण तिवारी, हरुमतुल निशा आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment