Tuesday, December 28, 2010

धान खरीद ठीक से हो, नहीं तो मंडियों में ताला डाल देंगे

धान खरीद ठीक से हो, नहीं तो मंडियों में ताला डाल देंगे


Story Update : Tuesday, December 28, 2010
भरथना(इटावा)। भारतीय किसान यूनियन ने सोमवार को किसानों की समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी कार्यालय परिसर में धरना-प्रदशर्न कर खूब नारेबाजी की। बाद में उपजिलाधिकारी भरथना एके अवस्थी को दिए गए ज्ञापन में कहा कि धान खरीद में हीलाहवाली की जा रही है। भाकियू नेताओं ने दो टूक कहा कि सभी मंडियों में धान की खरीद सही ढंग से कराई जाए, अन्यथा मंडियों में तालाबंदी की जाएगी।

छह सूत्रीय ज्ञापन में कहा गया है कि कि नहरों व बंबों में पानी न छोड़े जाने से सिंचाई के अभाव में किसानों की फसलें चौपट हो रही हैं। नहरों व बंबों में अविलंब पानी छोड़ा जाए ताकि रवी की फसलों की सिंचाई समय से हो सके। ज्ञापन में किसानौं कौ २४ घंटे बिजली आपूर्ति कराने, खराब नलकूपौं कौ तत्काल दुरूस्त कराने, गन्ना किसानौंे की बकाया राशि ब्याज सहित देने, नकली कीटनाशक और बीजौं से निजात दिलाने और ताखा ब्लाक के म्जा बेलाहार, म्जा सरावा, रतहरी और ककराई में लगभग एक हजार एकड़ भूमि से जल निकासी की सुविधा मुहैया कराए जाने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालौं में भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष हाकिम सिंह यादव के अलावा ईश्वर दयाल, रंजीत सिंह, शियाराम, भीमसिंह, प्रेमचंद्र, रघुनाथ सिंह और लालता प्रसाद आदि म्जूद रहे।

No comments:

Post a Comment