Monday, December 9, 2013

उत्तर प्रदेश में गन्ने को लेकर ग़दर ,हिली अखिलेश सरकार






















उत्तर प्रदेश में गन्ना किसान बकाया भुगतान व् गन्ना मुल्य में वृधि को लेकर सरकार के खिलाफ सडको पर है .भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौ.नरेश टिकैत के आह्वान पर प्रदेश के गन्ना किसानो ने समाधान न होने पर 5 दिसम्बर को प्रदेश भर में सडको व् रेल मार्ग को जाम कर दिया.।चौ.टिकैत ने कहा कि जाम से आम जन की दिक्कत हुए ,लेकिन सरकार के किसान विरोधी रुख के कारन अन्नदाता को यह सब करना पड़ा....किसान ने करवट बदली तो लखनऊ तक गूंज सुनाई दी ।





















No comments:

Post a Comment