Friday, May 17, 2013

भारतीय सिविल सर्विस परीक्षा 2012 में वीनस चौधरी द्वारा 343वीं रैंक एव विनीत कुमार द्वारा 492वीं रैंक प्राप्त करने पर चयनित बच्चों का भारतीय किसान यूनियन एवं पीजेन्ट वेलफेयर एसोसिएसन ने किया नागरिक अभिनन्नदन


भारतीय सिविल सर्विस परीक्षा 2012 में वीनस चौधरी द्वारा 343वीं रैंक एव विनीत कुमार द्वारा 492वीं रैंक प्राप्त करने पर चयनित बच्चों का भारतीय किसान यूनियन एवं पीजेन्ट वेलफेयर एसोसिएसन ने किया नागरिक अभिनन्नदन
आज दिनांक 15 मर्इ 2013 को भारतीय सिविल सर्विस में चयनित वीनस चौèारी निवासी कुटबा एवं विनीत कुमार निवासी सिखेड़ा का श्रीराम कालिज के आडिटोरियम में नागरिक अभिनन्नदन समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अèयक्षता भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अèयक्ष चौ. नरेश टिकैत जी ने की तथा संचालन धर्मेन्द्र मलिक ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हरेन्द्र मलिक पूर्व सांसद, प्रमोद त्यागी जिलाèयक्ष समाजवादी पार्टी, एससी कुलश्रेष्ठ चेयरमैन श्रीराम कालिज, श्री अशोक बालियान, चौ. वीरेन्द्र लाटियान एवं विशिष्ठ अतिथि के तौर पर श्री सुरेन्द्र सिंह जिलाèािकारी  मुजफ्फरनगर, श्रीमति मंजिल सैनी दहल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर, श्री इंद्रमणि त्रिपाठी अपर जिलाधिकारी प्रशासन मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ हरेन्द्र मलिक, अशोक बालियान, चौ. नरेश टिकैत, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, एससी कुलश्रेष्ठ द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलन कर किया गया।  
चौ. नरेश टिकैत जी एवं अशोक बालियान जी ने विनीत कुमार को अभिनन्नदन पत्र भेंट कर शाल उढाकर सम्मानित किया तथा चौ. नरेश टिकैत एवं प्रमोद त्यागी ने वीनस चौधरी को अभिनन्नदन पत्र एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया। 
चौ. नरेश टिकैत जी द्वारा जिलाधिकारी महोदय एवं अशोक बालियान के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शाल उढाकर सम्मानित किया गया। भारतीय किसान यूनियन की और से विनीत कुमार, वीनस चौधरी जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी प्रशासन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
चौ. राकेश टिकैत जी ने जिलाधिकारी को बुके देकर सम्मानित किया। 
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सुरेन्द्र सिंह जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर ने कहा कि ग्रामीण पृष्ठ भूमि के छात्र जब तैयारी हेतू किसी शहर में जाते है तो काफी कठिनार्इ एवं हीनता का सामना करते हैं। छात्रों को अनुभव होता है कि हम शहरी छात्रों का मुकाबला नहीं कर सकते, लेकिन अपने संस्कार, मेहनत के दम पर ग्रामीण पृष्ठ भूमि के छात्र अपना लोहा मनवाते रहे हैं। मेरी कामयाबी का श्रेय मेरे मां बाप को है। मेरा छात्रों से आग्रह है कि वें अपने माता-पिता के संस्कार का अनुसरण कर अलग-अलग क्षेत्रों में स्थापित हो उन्होंने कहा कि जनपद मुजफ्फरनगर के दस से अधिक अधिकारी आर्इएएस व आर्इपीएस सर्विस में हैं। भारतीय किसान यूनियन को कार्यक्रम के आयोजन हेतू मेरी तरफ से हार्दिक बधार्इ। 
चौ. नरेश टिकैत जी ने कहा कि आज इन बच्चों के चयनित होने पर अपने आप को गौरवानिवत महसूस कर रहा हूं। इन बच्चों द्वारा जनपद का नाम रोशन किया गया इसके लिए ये बधार्इ के पात्र है तथा इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी ने कहा कि आज बडे़ हर्ष का विषय है कि भारतीय किसान यूनियन द्वारा धरने प्रदर्शन की परम्परा से अलग हटकर किसान परिवार की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जा रहा है। इससे अनेक बच्चेे प्रेरणा लेंगे। उन्होंने कहा कि जब हम टे्रनिंग में गए तो परिचय के समय हमारे एक साथी ने कहा कि मेरे परिवार में 17 अधिकारी है उसके बाद एक साथी ने कहा कि मेरे पिता रिक्शा चालक है। तो हमे ऐसे होनहार प्रतिभाओं से प्रेरणा लेकर आगे बढे़ जिन्होंने विषम परिसिथतियों में भी अपने आप को स्थापित किया है।

 वीनस चौधरी चयनित आर्इएएस ने कहा कि हमने इण्टर तक हिन्दी मीडियम में पढ़ार्इ करने के बाद जब दिल्ली में प्रवेश लिया तो काफी शर्म महसूस होती थी, लेकिन अपने परिवार की हौंसला अपजार्इ से हमने प्रेरणा लेकर मेहनत की आज उसी के दम पर हम यहां तक पहुंचे है। आपने हमें जो सम्मान दिया। उसके लिए हम मैं सदैव आप लोगों की अभारी रहूंगी। 


विनीत कुमार चयनित आर्इएएस ने कहा कि मेरी पढ़ार्इ विषम परिसिथतियों में हुर्इ मैंने गांव में पढ़कर अपनी पढ़ार्इ पूरी की। उसके बाद में तैयारी के लिए दिल्ली चला गया, लेकिन किसी कारण वस गांव में लौटना पड़ा और दो वर्ष तक मैंने अपने घर पर मेडिकल स्टोर को चलाया परिसिथतियां ठीक होने के बाद में जाकर फिर दिल्ली जाकर पढ़ार्इ की और उसका परिणाम उसके सामने है। मेरा ग्रामीण छात्रों से आग्रह है कि जीवन में चार चीज होती हें कर्म, भाग्य आलोचना, लक्ष्य, लेकिन तीन को भुलाकर केवल लक्ष्य के लिए मेहनत करनी चाहिए। 
कार्यक्रम में देवीन्द्र प्रधान कुटबा, जोगिन्द्र प्रधान नगला, सतेन्द्र प्रधान, नरेश प्रधान रसूलपुर, दलसिंह वर्मा, सुबेदार रणबीर सिंह, ओमकार अहलावत, गजेन्द्र चौधरी अहलावत खाप, सरदार इंद्रजीत सिंह शेखों, गुफरान काजी, रमेश बधेर, कुलदीप पंवार, भूपेन्द्र राठी, अमित राठी, नीरज पहलवान, राजू अहलावत, कपिल सोम, विकास शर्मा, वीरेन्द्र चेयरमैन, ओमप्रकाश शर्मा, बिरमला बालियान, नीटू दुलहेरा, सुनील प्रधान भैंसी सहित सैंकडो लोग उपसिथत रहे।    

टिकैत साहब की द्वितीय पुण्यतिथि






















Wednesday, May 15, 2013

आज दिनांक 15 मर्इ 2013 को भारतीय किसान यूनियन के जनपद कार्यालय महावीर चौक मुजफ्फरनगर में चौ. टिकैत साहब की द्वितीय पुण्यतिथि को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया।

प्रेस-नोट

आज दिनांक 15 मर्इ 2013 को भारतीय किसान यूनियन के जनपद कार्यालय महावीर चौक मुजफ्फरनगर में चौ. टिकैत साहब की द्वितीय पुण्यतिथि को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया।
भाकियू नेताओं द्वारा कार्यालय पर सुबह आठ बजे से दस बजे तक हवन का आयोजन किया गया। इसके बाद उपसिथत सभी कार्यकर्ताओं ने टिकैत साहब के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए संकल्प लिया कि हमेशा किसान हित में चौधरी टिकैत द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलते हुए किसान हित में कार्य करते रहेंगे। 

सभा को सम्बोधित करते हुए चौ. राकेश टिकैत ने कहा कि आज किसान संकट के दौर से गुजर रहा है। सरकार की आयात नीति के कारण किसान सबसे अधिक प्रभावित हो रहा है। सस्ते आयात से किसानों को फसलों का मुल्य नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण किसान आत्म हत्या कर रहें हैं। पहाड़ी प्रान्तों में चीन से सस्ते आयात के कारण किसान सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। सरकार द्वारा धीरे-धीरे सभी सरकारी सहायता बंद की जा रही है। इसके लिए किसानों को जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि ऐसी सिथति में चौ. टिकैत साहब की कमी काफी महसूस हो रही है, लेकिन उनके बताए गए रास्ते पर चलकर किसानों की इस लड़ार्इ को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए चाहे कोर्इ भी कुर्बानी देनी पडे़।
राजू अहलावत जिलाèयक्ष मु.नगर ने कहा कि चौ. टिकैत ने जीवन पर्यन्त किसानों की भलार्इ के लिए कार्य किया। आज सम्पूर्ण किसान समुदाय चौ. टिकैत साहब का )णि है। इस )ण को उतारने के लिए भारतीय किसान यूनियन को कोर्इ भी कार्यकर्ता किसान हित में अपने बलिदान से भी पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने कहा कि 21 मर्इ 2013 को जनपद में किसानों की समस्या को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम में योगेश शर्मा, विकास शर्मा, नीरज पहलवान, कपिल सोम, प्रवेन्द्र ढाका, बिटटू ठाकुर, साउद हसन, पवन राठी, धर्मेन्द्र मलिक, ओमप्रकाश शर्मा, नरेन्द्र टनहेडा, धीरज लाटियान, पुरण प्रधान, रधुवीर पाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपसिथत रहे।

भवदीय
धर्मेन्द्र मलिक
मीडिया प्रभारी

Tuesday, May 7, 2013

भारतीय किसान युनियन के नेताओ ने चौ. राकेश टिकैत के नेतार्ताव में पर्बन्ध निदेशक पॉवर कारपोरेसन से वार्ता की




 कल  दिनांक 06.05.2013 को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता, चौधरी राकेश टिकैत के नेतृत्व में जनपद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, शामली, मेरठ, बागपत के किसान नेताओं ने प्रबन्ध निदेशक, प0वि0वि0नि0लि0, मेरठ से किसान समस्याओं पर वार्ता करते हुए समस्याओं के समाधान की माग की। 
चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि पशिचमाचल के अधिकतर जनपदों में 3311 के0वी0 विधुत उपकेन्द्र अतिभारित है जिसके कारण किसानों को सुचारू रूप से विधुत आपूर्ति नहीं की जा रही है तथा जनपदों में क्षतिग्रस्त परिवर्तक समय से उपलब्ध नहीं कराये जा रहे है एवं स्वीकृत सामान न मिलने के कारण किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। जनपद मुजफ्फरनगर के निर्माणाधीन बिजलीघर, पुरा, शाहडब्बर, बुढ़ीनाकला गढ़ीनौआबाद लगभग तैयार है लेकिन चालू नहीं हो पा रहे है जिन्हे अविलम्ब चालू कराये जाने की आवश्यकता हैं।
प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा सभी समस्याओं को संज्ञान में लेकर सम्बनिधत अधिकारियों से वार्ता की  तथा काफी समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही किया गया। अतिभारित बिजलीघरों पर डबल ग्रुप सप्लार्इ हेतु प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि सभी जनपदों के अतिभारित उपकेन्द्रों पर डबल ग्रुप सप्लार्इ दिये जाने हेतु लखनऊ मुख्यालय को निवेदन किया गया है जिसकी स्वीकृति शीघ्र ही प्राप्त होने की सम्भावना हैं। नवनिर्मिणाधीन बिजलीघरों को जल्द से जल्द चालू कराये जाने हेतु विभागीय प्रयास किये जा रहे है, बहुत ही कम समय में इनके चालू होने की सम्भावना हैं। 
जनपद बागपत में किसानो का बढाया गया अधिभार की जाँच कराकर कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया .....
प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु माह के प्रथम सोमवार को प्रबन्ध निदेशक कार्यालय में किसानों के साथ मासिक बैठक निशिचत कर दी गर्इ है, जिससे किसानों की समस्याओं का सरल तरीके से निस्तारण हो सके। बैठक में विरेन्द्र सिंह, परशुराम शर्मा, महावीर शर्मा, देशपाल सिंह, प्रताप सिंह, धीरज लाठीयान, राजू अहलावत, निरज पहलवान, संजय दौरालिया आदि उपसिथत रहे।

भवदीय,


(धर्मेन्द्र मलिक)
मीडिया प्रभारी

Thursday, May 2, 2013

rakesh tikait leteer to cm up


माननीय,

श्री अखिलेश यादव जी,
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनउफ।

विषय- प्रदेश में गेंहू खरीद पर üúú रुपए प्रति कुन्तल बोनस एवं खरीद सुनिशिचत किए जाने हेतू।

मान्यवर,
आपके संज्ञान में लाना है कि केन्द्र सरकार द्वारा किसानों की फसलों का मुल्य निर्धारण लागत मुल्य के आधार पर तय नहीं किया जा रहा है। मुल्य तय करते समय आवश्यकता और उत्पादन, आयात, भण्डारण जैसे दस कारकों को दृषिटगत रखते हुए मुल्य निर्धारण किया जा रहा है। केन्द्रीय लागत और मुल्य आयोग का कार्य भी सफेद हाथी जैसा हो गया है। 2012-13 में केन्द्रीय लागत एवं मुल्य आयोग द्वारा गेंहू का समर्थन मुल्य 1450 रूपए तय करने की सिफारिश की गर्इ थी और भारत सरकार द्वारा 1285 रूपए मुल्य तय किया गया था। वर्ष 2013-14 में गेंहू उत्पादन की लागत में काफी बढ़ोत्तरी  हुर्इ है। खाद के दामों में 122 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी हुर्इ है तथा डीजल के मुल्य में भी 10 प्रति लीटर से भी अधिक बढ़ोत्तरी  हुर्इ है तथा खेत पर काम करने वाले मजदूरों की मजदूरी में भी 50 रूपए की बढ़ोत्तरी हुर्इ है, लेकिन कृषि लागत और मुल्य आयोग द्वारा इस वर्ष गेंहू के मुल्य में बढ़ोत्तरी न करने की सिफारिश की थी। भारत सरकार का दाम तय करने का खेल हास्यपद सिथति में आ चुका है।
किसानों के विरोध के बावजूद भारत सरकार द्वारा गेंहू के मुल्य में 65 रूपए की बढ़ोत्तरी करते हुए गेंहू का मुल्य 1350 रूपए निर्धारित किया है, जो किसानों के साथ महज एक मजाक है।
आपसे अनुरोध है कि प्रदेश के किसानों को संरक्षित किए जाने हेतू मèयप्रदेश सरकार के आधार पर 200 रूपए प्रति कुन्तल बोनस एवं खरीददारी सुनिशिचत की जाए तथा गेंहू पर बोनस एवं किसानों के अन्य मुíों पर भारतीय किसान यूनियन का एक प्रतिनिधिमण्डल आपसे मुलाकात कर अवगत कराना चाहता है।
अत: भाकियू के प्रतिनिधिमण्डल का समय निशिचत कर अवगत कराए जाने का कष्ट करें।
भवदीय
चौ. राकेश टिकैत
राष्ट्रीय प्रवक्ता भाकियू