Tuesday, December 28, 2010
किसानों को डबल ग्रुप में दें 14 घंटे बिजली
सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन ने नलकूप के विद्युत कनेक्शनों पर लगी रोक हटाने और नलकूपों के संचालन के लिए किसानों को डबल ग्रुप में 14 घंटे बिजली देने की मांग की है। बढ़ती महंगाई को देखते हुए किसानों ने गन्ना मूल्य तीन सौ रुपए करने की मांग की है। भारतीय किसान यूनियन की कलेक्ट्रेट परिसर में हुई बैठक में जिलाध्यक्ष चरण सिंह ने कहा कि किसानों को ज्यादा से ज्यादा नलकूप कनेक्शन दिये जाएं और विद्युत देयो की सुविधा प्रदान की जाए। उन्होंने वर्ष 2006-07 व 07-08 का गन्ना मूल्य का अंतर भुगतान शीघ्र दिलाने और वर्तमान में गन्ना मूल्य तीन सौ रुपए देने की मांग की है। महानगर अध्यक्ष मुकेश तोमर ने किसान सहकारी समितियों पर डीएपी व एनपीआर तथा यूरिया खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग की है। बैठक में तहसील अध्यक्ष अनूप सिंह, जिला उपाध्यक्ष नरेश स्वामी, पदम सिंह, सरदार सिंह, मेहर सिंह, जयवेन्द्र, सोहनवीर, जसबीर सिंह, राधेश्याम, डा. नरेश कुमार, रोहताश, ओमपाल, वेदपाल, अनूप, रविंद्र, संदीप व अक्षय आदि मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment