भाकियू का जिला मुख्यालय पर प्रदर्शनDec 27
Twitter Delicious Facebook बिजनौर : डा. स्वामीनाथन आयोग (कृषि) की सिफारिश लागू कराने समेत किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर भाकियू ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। बाद में आंदोलित भाकियू कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष चौधरी राजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में अनेक किसान सोमवार सुबह ग्यारह बजे गन्ना समिति परिसर में एकत्र हुए, जहां किसानों ने अपनी मांगों के समर्थन में सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। आंदोलित किसान डा. स्वामीनाथन (कृषि) आयोग की सिफारिश तत्काल लागू करने, तेल की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने, किसानों को कम से कम 20 घंटे प्रतिदिन बिजली देने, कृषि यंत्रों पर चार प्रतिशत ब्याज दर करने, बाढ़ पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा एवं कृषि बीमा की राशि का शीघ्र भुगतान कराने की मांग कर रहे थे। बाद में भाकियू जिलाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। प्रदर्शन करने वालों में मोहम्मदपुर ब्लाक अध्यक्ष नरेश राजपूत, जसवीर सिंह, जय सिंह, धूम सिंह, रामअवतार सिंह, पीतम सिंह, बालमुकंद सिंह, विजेन्द्र सिंह, रामपाल सिंह, हरपाल सिंह, गजेन्द्र सिंह, धीर सिंह, सूरज प्रधान, धनवीर सिंह, तारा सिंह पहलवान आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment