Tuesday, December 28, 2010

सड़क पर उतरे भाकियू कार्यकर्ता -हर्रैया में राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगाया जाम

सड़क पर उतरे भाकियू कार्यकर्ता






हर्रैया में राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगाया जाम

नई कृषि नीति समेत पंद्रह मुद्दों पर दिया धरना

तहसील मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर जताया रोष

भानपुर में भी किया रास्ता जाम का प्रयास

बस्ती। भारतीय किसान यूनियन ने पंद्रह सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को तहसील मुख्यालयों पर धरना दिया। मांगों से संबंधित ज्ञापन बस्ती सदर में उपजिलाधिकारी और हर्रैया, भानपुर में तहसीलदार को सौंपा। हर्रैया में कार्यकर्ताओं ने आधा घंटा राष्ट्रीय राजमार्ग को भी जाम किया। इस दौरान वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस अफसरों के हस्तक्षेप के बाद किसान जाम हटाने को तैयार हुए।

बस्ती सदर जिलाध्यक्ष शोभा राम ठाकुर की अध्यक्षता में धरने का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने नई कृषि नीति, गन्ना बकाया, भ्रष्टाचार, चुनाव लड़ने की अधिकतम उम्र साठ वर्ष, सांसद और विधायक निधि समाप्त करने समेत पंद्रह मुद्दों पर सरकार को घेरा। बाद में मांगों से संबंधित राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी संतोष वैश्य को सौंपा। इस मौके पर रामधनी चौरसिया, हरीराम किसान, राधेश्याम गौड़, रामफेर, फूलचंद्र, श्याम चंद्र यादव, प्रेम चंद्र चौधरी, सुरेंद्र सिंह, राम नवल, गनीराम, राम सुरेमन आदि मौजूद रहे।

हर्रैया प्रतिनिधि के अनुसार भाकियू कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर धरना दिया। धरना में राम सहाय बंधू चौधरी ने कहा कि किसानों को गन्ने का मूल्य तीन सौ रुपये प्रति कुंतल दिया जाना चाहिए। इसके बाद तहसीलदार को पंद्रह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग को आधे घंटे के लिए जाम भी कर दिया। सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मौके पर पहुंचे तहसीलदार अरविंद तिवारी और क्षेत्राधिकारी राधेश्याम ने कार्यकर्ताओं को समझा बुझा कर जाम हटवाया। इस मौके पर रामचंद सिंह, राम चरित्र, पारस नाथ, हरि प्रसाद, राजेंद्र चौधरी, दीनानाथ, सुरेश चंद्र जलालुद्दीन आदि मौजूद रहे। भानपुर प्रतिनिधि के अनुसार भाकियू कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर किसान पंचायत लगाई। इसकी अध्यक्षता चंद्र प्रकाश चौधरी, संचालन पाटेश्वरी प्रसाद श्रीवास्तव ने किया। ज्ञापन लेने में देरी करने से नाराज कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय के सामने सड़क जाम करने पहुंच गए। इसी बीच तहसीलदार राम सजीवन मौर्य वहां पहुंचकर ज्ञापन ले लिया। इस मौके पर राम नारायन चौधरी, सुभाष तिवारी, राम प्रताप चौधरी, श्याम नारायन सिंह, रामकेवल पांडेय, विजय बहादुर, राम तौल किसान, राम नयन, कन्हैया प्रसाद, राम शंकर चौधरी, सफायत अली आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment