बागपत। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी रामअवतार को सौंपा। भाकियू ने गन्ने का मूल्य 300 रुपये प्रति कुंतल करने की मांग की है।
भाकियू कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह गुर्जर के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी से मिले और मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में भाकियू ने कैबिनेट मंत्रियों द्वारा बैठक करके लागत मूल्य का लाभांश पचास प्रतिशत से बढ़ाकर दिया जाने की संस्तुति की जाए, केंद्र द्वारा गठित हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में गेहूं का लागत मूल्य 1200 रुपये प्रति कुंतल आया है। जिसका लाभांश 600 रुपये कुंतल लाभांश जोड़कर 1800 रुपये कुंतल किसानों को दिया जाए, किसानों को गन्ने का मूल्य 300 रुपये कुंतल दिलाया जाए, किसानों का गन्ने का मूल्य भुगतान 15 दिन के अंदर दिलाया जाए, सिंचाई विभाग द्वारा नहरों की सफाई कराकर आखिरी टेल तक पानी पहुंचा कर सिंचाई की व्यवस्था की जाए, अति लघु व लघु सीमांत किसानों को बिजली व पानी की मुफ्त व्यवस्था की जाए, विद्युत विभाग द्वारा निरंतर बढ़ाया जा रहा अतिभार बंद किया जाए, विद्युत बिल बिना पैनाल्टी चार्ज जमा कराया जाए, सरकारी नलकूप जो बंद पड़े है तुरंत चालू कराए जाए और नए नलकूप स्थापित किया जाए, सहकारी गन्ना मिलों में एजीएम मीटिंग कराई जाए जो नहीं हो रही है, किसानों के लिए जिंक सल्फेट, डीएपी का सही वितरण नहीं हो रहा है, हरी खाद के लिए आया ढांचा किसानों को न देकर बाजार में बेच दिया गया आदि सभी मुख्य मांगे है। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम दिये ज्ञापन में मांगों जल्द से जल्द समाधान की मांग की है
No comments:
Post a Comment