Tuesday, December 28, 2010

दोषी लोगों के विरुद्ध हो कार्रवाई

दोषी लोगों के विरुद्ध हो कार्रवाई





Story Update : Tuesday, December 28, 2010 12:01 AM



नजीबाबाद। किसानों के नाम से फर्जी तौर पर कृषि ऋण लेने का मामला एक बार फिर से तूल पकड़ रहा है। भाकियू और पीड़ित किसानों की मांग पर प्रशासन ने अकबराबाद के बैंक प्रबंधक से प्रकरण की जानकारी की। एसडीएम ने दोषी लोगों के विरुद्ध शीघ्र प्राथमिकी दर्ज कराने के बैंक को निर्देश दिए।

अकबराबाद स्थित पीएनबी शाखा से कृषि कार्ड पर फर्जी ऋण लेने का मामला एक बार फिर से तूल पकड़ रहा है। बैंक के कुछ कर्मचारियों और दलाल फर्जी बैंक लोन प्रकरण में लिप्त पाए गए थे। प्रकरण में लिप्त बैंक कर्मी निलंबित किए जा चुके हैं। किसान नेताओं चौधरी बलराम सिंह, जागेंद्र सिंह, नृपेंद्र कुमार, सरदार इकबाल सिंह, राजवीर सिंह, रफीक अहमद, शफीक अहमद, कृष्ण कुमार आदि द्वारा फर्जी तौर पर ऋण प्राप्त करने का मामला उठाया। बैंक प्रबंधक की उपस्थिति की एसडीएम जेपी गुप्ता ने बैंक को दो टूक कहा कि जिन किसानों ने किसानाें के नाम पर फर्जी तौर पर लोन लिया गया है। उनके ऋण माफी के लिए बैंक प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करें तथा दोषी बैंक कर्मचारियों के विरुद्ध जांच कर शीघ्र प्राथमिकी दर्ज कराई जाए। प्रशासन ने लोन प्रकरण में लिप्त बैंक दलालाें के विरुद्ध भी सख्त कानूनी कार्रवाई के बैंक को निर्देश दिए।

No comments:

Post a Comment